भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के 8 संदिग्ध आतंकियों का शहर के बाहर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। लेकिन एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार फंसती नजर आ रही है। इंडिया टुडे ने इस इंकाउटर को फेक दर्शाता हुआ एक वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस जमीन पर पड़े संदिग्धों के लाशों पर गोली मार रहा है। ऐसा वो छह बार करता है।
ये भी पढ़े:> दिल छू देने वाला फौजी भाइयों का यह संंदेश पीएम मोदी के नाम, वीडियो हुअा वायरल
दूसरी तरफ भोपाल के गृहमंत्री, पुलिस और चश्मदीदों के बयानों में काफी विरोधाभास दीख रहा है। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान आया है कि जब इन आठों कथित आतंकियों को मारा गया तो उनके पास किसी भी प्रकार का हथियार नहीं था।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हथियार थे। मारे जाने के बाद उनके पास से जीपीएस घड़ी बारामद हुआ। उसके अलावा पुलिस का कहना है कि उन्होंने ब्रांडेड जीते भी पहने रखे थे।
अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि उनके पास ये सामान आए कहा से। दूसरी तरफ एक चश्मदीद का कहना है कि जब उसने उन लोगों को भागते देखा तो उनके हाथों में लाठियां थीं।