हवा के रुख के साथ टिड्डी दल बीते चार दिन से बुंदेलखंड में मंडरा रहा है, बुधवार की रात महोबा के इंद्राहटा, मोहनपुरवा, बिजौरा गांवों के पेड़ों पर डेरा डालते ही टिड्डियां पहले से सक्रिय केंद्रीय टीम के निशाने पर आ गईं। केंद्रीय टीम और कृषि विभाग के संयुक्त अभियान में भोर पहर चार बजे से लाखों की टिड्डियां मारी गईं। सूरज निकलते ही बची टिड्डियों का दल मध्यप्रदेश के छतरपुर की ओर उड़ान भरते हुए निकल गया।
मंगलवार दोपहर को टिड्डियों की लोकेशन चरखारी ब्लाक के काकुन, बमरारा आदि गावों की तरफ मिली थी, जो शाम होते होते जैतपुर की तरफ उड़ान भर चुकी थी। टिड्डी दल पहले मुढ़ारी और उसके बाद मध्यप्रेदश सीमावर्ती गांव इंद्राहटा, महोनपुरवा, बिजौरी, नगारा डांग एवं भगारी मौजा में पेड़ों पर डेरा डालकर बैठ गया। कई दलों के एक साथ आने से करीब दो किलोमीटर दायरे में टिड्डियां फैली थीं।
.jpg)
उप कृषि निदेशक जी राम के अनुसार लोकेशन के आधार पर भोर पहर चार बजे से केंद्रीय टीम के साथ कृषि विभाग के अफसर फायर टेंडर लेकर पहुंच गए और ऊंचे पेड़ों पर कीटनाशक का छिड़काव शुरू करा दिया। पेड़ों पर छिड़काव से लाखों टिड्डियां मारी गईं, इस बीच सूरज निकलते ही बचा दल मध्यप्रदेश के छतरपुर की ओर उड़ान भर गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features