भोर से शुरू मूसलाधार बारिश ने पालिका की तैयारियों की खोल दी पोल, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

रविवार की भोर से शुरू मूसलाधार बारिश ने पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी। मुहल्लों में जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगरपालिका कार्यालय व पूरे मियां मोहल्ले के मध्य स्थित तालाब लबालब हो गए। वैसे तालाब से पानी निकासी के लिए नगर पालिका की तरफ से बना नाला चोक है। थोड़ी बारिश में भी मोहल्ले की सड़कों पर व कब्रिस्तान सहित लोगों के घरों में पानी पहुंच जाता है। नगर के अकबरगंज, पूरे खान, कायस्थाना, कोठी, पूरेमलिक सहित दर्जनों मुहल्ले में जलभराव है।

ग्राम पंचायत खैरी में बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति पैदा है। तहसील, ब्लॉक व नगर पालिका मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत खैरनपुर का बुरा हाल है। यहां पैदल निकलना मुश्किल है। मवई के रामपुरजनक, नेवरा, पचलो आदि ग्राम पंचायत में जल भराव की समस्या से ग्रामीण त्रस्त है। कुढ़ा सादात गांव में बंशीलाल रावत के घर के सामने जलभराव है। नालियों की सफाई न होने से बारिश का पानी सड़कों पर है। एसडीएम बिपिन सिंह ने बताया कि नगर पालिका व ब्लॉक के अफसरों को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देशित किया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com