बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गहन पूछताछ की. ईडी ने तेजस्वी से मंगलवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की.योगी द्वारा अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बनाने का विहिप ने किया स्वागत
तेजस्वी पर रेलवे होटल आवंटन घोटाले में मनी लांडरिंग का आरोप है. तेजस्वी करीब 11.30 बजे ईडी के जामनागर हाउस कार्यालय पहुंचे और करीब शाम 8.30 बजे कार्यालय से बाहर आए.
इसी मामले में पिछले सप्ताह ही सीबीआई ने भी तेजस्वी से पूछताछ की थी. आठ घंटे तक चले गहन पूछताछ के दौरान ईडी ने तेजस्वी के सामने 60 सवाल रखे.
क्या है मामला?
यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. आरोप है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का काम एक कंपनी को पटना में प्रमुख जगह पर स्थित जमीन रिश्वत के रूप में प्राप्त करके सौंपा था, जो लालू यादव के परिवार के सदस्यों के नाम पर है. यह रिश्वत बेनामी कंपनी के जरिए ली गई थी, जिसकी मालिक सरला गुप्ता है. आरोप लगाया गया था कि पटना में एक कीमती जमीन के बदले में पुरी और रांची में स्थित दो होटल के रखरखाव का अनुबंध सुजाता होटल्स को दिया गया.
ईडी द्वारा पूछे गए इन 60 सवालों में से कुछ अहम सवाल, जिनके जवाब देने में तेजस्वी के पसीने छूट गए. आइए देखते हैं ये अहम सवाल क्या था
1. ऐसी कौन कौन सी प्रॉपर्टी है जो आपके नाबालिग रहते आपके नाम पर थी?
2. आपके पास कितने बैंक एकाउंट हैं और उसके डिटेल्स बताएं? कोचर बंधुओं और सरला गुप्ता को आप कैसे जानते हैं ?
3. आपके नाम से कितनी संपत्ति है और कहां-कहां?
4. आपने अबतक कितनी सम्पत्ति खरीदी है?
5. अबतक आपने कितने सम्पतियों को खरीदा और बेचा है?
6. आपके द्वारा बनाए गए सम्पत्ति की जानकारी आपके परिवार को है या नहीं?
7. डिलाइट कंपनी और लारा कंपनी में आपका मालिकाना हक किस तरह से है?
8. अबतक आपकी जानकारी में कितनी संपत्तियां गिफ्ट के तौर पर मिली हैं?
9. कोचर बंधुओं से क्या आपकी कभी मुलाकात हुई है या नहीं?
10. सरला गुप्ता से क्या आपका व्यक्तिगत संबंध है या कोई कारोबारी संबंध भी है?
11. सरला गुप्ता से अबतक कितनी बार मुलाकात हुई है या आपकी उनके साथ कोई डील हुई है?
12. आप अपने कारोबारी डील खुद करते हैं या आपके परिवार का कोई सदस्य आपकी मदद करता है?
13. आपके कारोबार से संबंधित डील कौन करता है?
14. रेलवे टेंडर से संबंधित डील के बाद कई प्रॉपर्टी आपके नाम हुईं, क्या यह आपकी सहमति से हुआ या आपके परिवार के किसी सदस्य की अनुमति से हुई?
15. क्या कोई संपत्ति से संबंधित बातचीत या जानकारी आपको परिवार द्वारा दी गई, अगर हां तो किसने आपको इस मामले की जानकारी दी थी?
17. कारोबार से संबंधित क्या कोई डील आपको बिना बताए भी हुई है?
18. कम उम्र में ही काफी सम्पत्ति आपके नाम हो गई थी, क्या कभी इस मसले पर किसी से कुछ पूछा या कोई जानकारी ली?
19. क्या आपको लगता है कि आपके नाम पर किसी ने फर्जीवाड़ा किया है? अगर हां तो वो कौन है?