आपको जानकर हैरानी होगी कि हूबहू मंगल ग्रह जैसी एक झील धरती पर भी मौजूद है जिसका पानी जादूई बताया जाता है। मंगल ग्रह से मेल खाते इस तालाब को लेकर वैज्ञानिकों को कई अहम राज खुलने की उम्मीद है। फिलहाल, वे इसपर स्टडी कर रहे हैं। इनका मत है कि इस झील से मंगल ग्रह पर जीवन की खोज में मदद मिल सकती है।