New Delhi : मंगल की परिक्रमा कर रहे नासा के मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर (एमआरओ) ने लाल ग्रह के एक ऐसे क्षेत्र की तस्वीरें ली हैं जहां बड़ी संख्या में अनोखी आकृति वाले माध्यमिक क्रेटर मौजूद हैं।
ये भी पढ़े:> दुनिया के सबसे क्रूर तानाशाह हिटलर की इस तरह हुई मौत…
नासा ने बताया कि क्रेटर मंगल के जूनिल क्रेटर से उत्तर पश्चिम की तरफ फैले हुए हैं। जब प्राथमिक क्रेटर से चट्टानें बहुत तीव्र गति से बाहर निकल कर तेजी के साथ जमीन से टकराती हैं।
जब क्रेटर से चट्टानें बहुत तीव्र गति से बाहर निकल कर तेजी के साथ जमीन से टकराती हैं तो एक बड़े क्षेत्र में छोटे-छोटे क्रेटर बन जाते हैं। ये माध्यमिक क्रेटर कहलाते हैं। नई तस्वीरों में माध्यमिक क्रेटरों से बाहर निकले पदार्थ अनोखी शिल्पाकृतियों जैसे दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़े:> आज मोदी से मिलेंगे तुर्की के राष्ट्रपति, कश्मीर मुद्दे पर करेंगे सुझाव
इस क्षेत्र में करीब दस लाख वर्ष पहले किसी खगोलीय पिंड के टकराने के बाद दस किलोमीटर का जूनिल क्रेटर बन गया था। वैज्ञानिकों का विचार है कि इस टक्कर के बाद यह पूरा क्षेत्र बहुत बारीक धूल जैसे पदार्थों अथवा पाइरोक्लॉटिक्स से घिर गया था। इन पदार्थों की मोटाई करीब एक से दो मीटर के बीच थी। क्रेटर से निकले पदार्थ बारीक धूल की परत का क्षरण रोकते थे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					