मंडप की तरह यहां पर सजाया गया है पोलिंग बूथ , 11 बजे तक 24.50 प्रतिशत पड़े वोट

लखनऊ : यूपी विधानसभा के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को रिझाने के लिए इलेक्शन कमीशन ने कुछ खास इंतजाम किये हैं। इस कड़ी में कुछ आदर्श पोलिंग बूथ बनाये गये हैं जिनमें से एक आदर्श बूथ गाजियाबाद के बलराम नगर लोनी में है।


इस आदर्श बूथ को इस तरह से सजाया गया है कि पहली नजर में ये बूथ किसी शादी घर की तरह लगता है। यहां आने वाले मतदाताओं के लिए बैठने का इंतजाम किया गया है साथ ही साथ उन्हें पीने के लिए ऑरो वाटर की भी व्यवस्था की गई है। इस पोलिंग बूथ पर अक्षम लोगों के लिए भी व्हील चेयर का इंतजाम किया गया है। आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के मतदान का दिन है। पश्चिमी यूपी के 15 जिलों के दो करोड़ 60 लाख मतदाता 73 सीटों पर आज मतदान करेंगे। इन 73 सीटों पर 839 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने पांच हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

11 बजे तक कहां कितने परसेंट पड़े वोट
फिरोज़ाबाद जिले में मतदान का प्रतिशत 11 बजे 21 प्रतिशत
फिरोज़ाबाद- 23 प्रतिशत
शिकोहाबाद.- 21 प्रतिशत
जसराना- 19 प्रतिशत
टूंडला- 22 प्रतिशत
सिरसागंज- 20 प्रतिशत

आगरा 11 बजे तक वोट प्रतिशत कुल 28 प्रतिशत
उत्तर- 23.41 प्रतिशत
छावनी- 26.10 प्रतिशत
दक्षिण – 24.41 प्रतिशत
ग्रामीण- 29.47 प्रतिशत
एत्मादपुर- 30.83 प्रतिशत
सीकरी- 32.84 प्रतिशत
बाह- 25. 41 प्रतिशत
फतेहाबाद- 32.59 प्रतिशत
खेरागढ़- 28.72 प्रतिशत

एटा। 11 बजे तक 27.29 मतदान प्रतिशत।
अलीगंज 27.67
एटा 27.17
मारहरा 28
जलेसर 27.29 ।

मथुरा कुल वोटिंग प्रतिशत 11 बजे 28 प्रतिशत
मांट में 30
छाता में 31
गोवर्धन में 31
बलदेव में 31
मथुरा में 25

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com