यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आम महोत्सव के उद्घाटन में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मोहसिन रजा भी थे।
अभी अभी: ब्रांडेड कंपनी पतंजलि के बिस्कुट में सिंथेटिक कलर की पाई गई मिलावट..
अभी अभी: ब्रांडेड कंपनी पतंजलि के बिस्कुट में सिंथेटिक कलर की पाई गई मिलावट..
योगी ने आम की प्रजातियों की जानकारी ली और कहा कि देश में आम की 1989 प्रजातियां हैं। इनमें से 720 प्रजातियां यूपी और उत्तराखंड में मिलती हैं। इस समय लखनऊ से प्रति वर्ष 300 मीट्रिक टन आम निर्यात होता है, जिसे बढ़ाकर एक हजार मीट्रिक टन करना है। (आम के जाने-माने व्यापारी मलिहाबाद के कलीमुल्ला के साथ सीएम योगी।)
आम निर्यात और परिवहन पर सरकार प्रति किलोग्राम अनुदान देती है, लेकिन अब तक निर्यात को उचित प्रोत्साहन न मिलने से किसान खुशहाल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। हमें खजाना खाली मिला था, फिर भी हमने किसानों का कर्ज माफ कर दिया।
आम की अलग-अलग किस्मों की जानकारी लेते सीएम योगी।
आम की एक किस्म को दिखाते आम व्यवसायी कलीमुल्ला।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features