लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के फायर ब्राण्ड नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खां एक बड़े हादसे से उस वक्त बाल-बाल बच गये, जब उनके हेलीकाप्टर में खराबी आ गयी। हेलीकाप्टर को बाराबंकी जनपद में आलू के खेत में उतारना पड़ा।
बताया जाता है कि आजम खान शुक्रवार को बहराइच और अंबेडकरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकाप्टर से वापस लखनऊ लौट रहे थे। अचानक उनके हेलीकाप्टर में तकनीकी खराब आ गयी। अचानक खराबी के चलते पाइलेट ने हेलीकाप्टर को बाराबंकी के थाना जहागीराबाद क्षेत्र के करंद में में आलू के खेत में इमरजेंसी लेडिंग करायी।
लेडिंग के हेलीकाप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकले। इस घटना की सूचना मिलते पुलिस व प्रशासन के हाथ- पैर फूल गये। आनन-फानन में मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंच गये। इसके बाद आजम खान सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना हो गये। खेत में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लेडिंग के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।