लखनऊ , 4 अक्टूबर । विभूतिखण्ड के कठौता गांव में बने एक मंदिर से चोर मूर्तियां चोरी कर ले गये। मंदिर में मूर्ति चोरी की इस घटना के बाद गांव में कई तरह की चर्चा है। गांव के लोगों ने एक युवक पर चोरी का शक जताया है। एसओ विभूतिखण्ड ने बताया कि कठौता गांव में सालों पुराना एक मंदिर है। कुछ माह से गांव के लोग इस मंदिर का भव्य निर्माण करवा रहे थे। मंदिर परिसर में रखी मूर्तियों को छत पर रखा गया था। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जब गांव के लोग मंदिर पहुंचे तो देखा कि छत पर रखी मूर्तियां गायब है। मंदिर के भीतर से मूर्ति गायब होने की खबर पल भर में आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। देखते गांव के लोग वहां जमा हो गये। मंदिर में चोरी की सूचना पाकर मौके पर विभूतिखण्ड पुलिस भी पहुंच गयी। छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले में गांव के लोगों से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा तो कोई भी लिखित शिकायत करने के लिए तैयार नहीं हुआ। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। गांव के रहने वाले लोगों ने एक शराबी पर चोरी का शक जताया है। सीओ गोमतीनगर का कहना है कि मंदिर से गायब हुई मूर्तियां पत्थर की बनी थी। ऐसे में उसको चोरी करने के पीछे मकसद सिर्फ शरारत का है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है।