मेक्सिको सिटी । मेक्सिको के एक शहर ओकांपो में पूरे पुलिस फोर्स को एक मेयर प्रत्यासी की हत्या में शामिल होने के शक पर हिरासत में लिया गया है। दरअसल, पिछले हफ्ते गुरुवार को 64 वर्षीय फर्नांडो एंजेल्स जुआरेज को एक अज्ञात बंधूकधारी ने उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद इस मामले में देश की फेडरल पुलिस ने शहर के 28 पुलिस अधिकारियों को हिरासत में ले लिया। ‘ईएफई न्यूज’ के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने सभी अधिकारियों के फोन को भी जब्त कर लिया है।
एक सप्ताह में तीन लोगों की हत्या
गौरतलब है कि एक जुलाई से मेक्सिको में आम चुनाव होने हैं। इससे पहले वहां अब तक 100 से ज़्यादा नेताओं की हत्या हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, एंजेल्स पेशे से एक बिजनेसमैन थे, लेकिन राजनीति में भी वो खास दिलचस्पी लेते थे। पहले चुनाव में वो निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में लड़ने वाले थे लेकिन बाद में वो मेक्सिको की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी डेमोक्रेट रेवॉल्यूशन से जुड़ गए। बता दें कि मेक्सिको के मिचोअकान राज्य में पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों की हत्या हो चुकी है और एंजेल्स भी उन्ही मारे गए तीन लोगों में से एक हैं।