मजदूरों को लेकर जा रहा एक लोडिंग वाहन पलट गया जिस हादसे में 20 लोग घायल हुए..

मध्य प्रदेश के सागर में मजदूरों को लेकर जा रहा एक लोडिंग वाहन महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोगरा के पास पलट गया। इस हादसे में 20 मजदूर घायल हुए हैं जिनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज जारी है। मध्य प्रदेश के सागर में मजदूरों को लेकर जा रहा एक लोडिंग वाहन महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोगरा के पास पलट गया। इस हादसे में 20 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में प्राथमिक उपचार देकर सागर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मालवाहक वाहन संख्या MP 15 एलए 5277 में सवार होकर दो दर्जन मजदूर ग्राम रमखिरिया से खकरिया की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्‍ते में वाहन अनियंत्रित हो गया और ग्राम मोगरा के पास पलट गया। घटना के बाद आस पास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और डायल 100 को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस हादसे में मजदूरों के सिर, हाथ, पैर और छाती में चोटें आई हैं। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद 9 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया है। गंभीर घायलों में स्वाति /बारेलाल 35 साल, कमला/तेजबल 40 साल, किरण/लाल सिंह 22 साल, डेलन/बारेलाल 40 साल, हेमवती/हल्ले भाई 30 साल, अभिलाषा/मुरत सिंह 44 साल, सूरज रानी /कोमल 50 साल, गोलू/रूप सिंह 17 साल, केसु/संतोष 14 साल शामिल हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सागर भेजा गया है। अस्पताल में अन्य भर्ती घायलों में रामलली/हेमराज 40 साल, राधा/गुड्डा 38 साल, रानी/धरम 35 साल, सविता/गोपाल 40 साल, आनंद पति घनश्याम 32 साल, शकुन/लाल सिंह 50 साल,पुष्पा/ धनराज 30 साल, रोशनी/नरेश 22 साल सहित कुछ अन्य शामिल हैं।

आरोपी चालक अभी भी फरार

दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों की सूचना मिलने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामले की सूचना पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मजदूर खकरिया ग्राम में संजय ब्यारे के खेत पर लहसुन पटाई के लिए जा रहे थे। महाराजपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपित चालक अभी फरार है। घायलों के बयान के बाद अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com