विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राजधानी लखनऊ में इस तरह बढ़ता रहा आज वोटिंग प्रतिशत.
सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्र पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। खास कर ग्रामीण इलाके में वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला। आईये नज़र डालते हैं लखनऊ की सभी 9 विधानसभा सीट पर मत प्रतिशतों पर।
सुबह-9 बजे। मलिहाबाद-10 प्रतिशत, बीकेटी-8.5 प्रतिशत, सरोजनीनगर-10.50 प्रतिशत, पश्चिम- 11 प्रतिशत, उत्तर-9 प्रतिशत, पूर्वी-8 प्रतिशत, मध्य- 8 प्रतिशत, कैण्ट-11 प्रतिशत, मोहनलालगंज-9.50 प्रतिशत
सुबह-11 बजे। मलिहाबाद-24 प्रतिशत, बीकेटी-23 प्रतिशत, सरोजनीनगर-22 प्रतिशत, पश्चिम- 18.5 प्रतिशत, उत्तर-17.5 प्रतिशत, पूर्वी- 18.9 प्रतिशत, मध्य-19.6 प्रतिशत, कैण्ट-18.4 प्रतिशत, मोहनलालगंज-22 प्रतिशत
दोपहर-1 बजे। मलिहाबाद-38 प्रतिशत, बीकेटी-42 प्रतिशत, सरोजनीनगर-38 प्रतिशत, पश्चिम- 35 प्रतिशत, उत्तर-34 प्रतिशत, पूर्वी- 31 प्रतिशत, मध्य-34 प्रतिशत, कैण्ट-31 प्रतिशत, मोहनलालगंज-37 प्रतिशत
दोपहर-3 बजे। मलिहाबाद-51 प्रतिशत, बीकेटी-62 प्रतिशत, सरोजनीनगर-55 प्रतिशत, पश्चिम- 45 प्रतिशत, उत्तर-45 प्रतिशत, पूर्वी- 52 प्रतिशत, मध्य-48 प्रतिशत, कैण्ट-42 प्रतिशत, मोहनलालगंज-51 प्रतिशत वोट पड़े।
लखनऊ में पड़े इन सीटों पर इतने वोट
मलिहाबाद-62 %
बीकेटी-66
सरोजनीनगर-58
पश्चिम- 58
उत्तर-56
पूर्व- 53
मध्य-52
कैण्ट-56
मोहलालगंज- 62
कूल मत प्रतिशत- 58.1 प्रतिशत
वर्ष 2012 मेें विधानसभार वार मत प्रतिशत
मलिहाबाद-65.35 %
बीकेटी-57.15
सरोजनीनगर-59.27
पश्चिम- 49.96
उत्तर-50.95
पूर्व- 53.13
मध्य-50.95
कैण्ट-50.56
मोहलालगंज- 64.72
कूल मत प्रतिशत वर्ष 2012- 56.81 प्रतिशत
महज 1.29 प्रतिशत वोट प्रतिशत ही बढ़ा
लाख दावों के बावजूद भी लखनऊ की विधानसभा सीटों के मतदाताओं ने दिल खोलकर वोट नहीं डाला। यही वजह रही कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी इस बार सिर्फ 1.29 प्रतिशत वोट प्रतिशत ही पड़ सका। कहीं न कहीं वोटरों को मतदान के प्रति जागरूकता में कुछ कमी देखने को मिली। इस बार यह उम्मीद की जा रही थी कि लखनऊ में करीब 60 से 65 प्रतिशत वोटिंग हो गयी पर ऐसा नहीं हो सका।
(अनुमानित आंकलन )