चंदौली: उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव के दलित बस्ती में रविवार की सुबह सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय मय फोर्स पहुंचकर स्याही लगे मतदाताओं को बूथ पर ले जाकर मतदान कराया। वहीं इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान छोटेलाल तिवारी के घर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि आरोपी को जीवनपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि शनिवार की देर रात पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ दलित बस्ती में पैसा देकर लोगों को वोट न देने की अपील कर उंगली में स्याही लगा दिया। पुलिस जबतक मौके पर पहुंचती सभी फरार हो गये। जीवनपुर गांव के दलित बस्ती में देर रात पूर्व प्रधान छोटेलाल तिवारी, अमन तिवारी व कतवारू तिवारी गठबंधन को वोट न देने की अपील करते हुए पैसा देने लगे।
यहीं नहीं मतदाताओं की अगुंली में स्याही भी लगा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव अपने समर्थकों के साथ अलीनगर थाना परिसर में धरना पर बैठ गये। इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी व स्याही लगे सुदर्शन कुमार, नौरंगी देवी, बदामी देवी, बंशीधर,ए पनारू सहित आधा दर्जन लोगों को मतदान करने की मांग की।
देर रात करीब डेढ़ बजे जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी को मतदान करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दियाए तब जाकर मामला शांत हुआ। इस क्रम में रविवार की सुबह नौ बजे सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय मय फोर्स जीवनपुर गांव पहुंचकर स्याही लगे लोगों को बूथ पर ले जाकर मतदान कराया। सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्याही लगे लोगों का मतदान करा दिया गया।