हाईवे थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर अड़ूकी में बुधवार शाम करीब छह बजे दबिश के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बच्चे की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।
अब गोली बदमाशों की लगी या पुलिस की अभी साफ नहीं हो सका है। वहीं परिजनों का कहना है कि कहीं बदमाश नहीं थे, पुलिस वालों ने बदमाश होने के अंदेशे में गोली चलाई थी जो बच्चे को लग गई।
अब गोली बदमाशों की लगी या पुलिस की अभी साफ नहीं हो सका है। वहीं परिजनों का कहना है कि कहीं बदमाश नहीं थे, पुलिस वालों ने बदमाश होने के अंदेशे में गोली चलाई थी जो बच्चे को लग गई।
गांव मोहनपुर अड़ूकी में बुधवार शाम करीब छह बजे एक दरोगा और चार सिपाही अमरनाथ के मकान पर पहुंचे थे। अमरनाथ का घर गांव से बाहर है और घर के पास ही बगीचा बना रखा है।