मदरसों, जलसों और धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में मौलाना कलीम सिद्दीकी धर्मांतरण का खेल भी खेल रहे थे। यूट्यूब पर मौलाना कलीम के करीब दो लाख फॉलोअर्स हैं। करोड़ों की फंडिंग मौलाना के ट्रस्ट में होने लगी तो, तीन माह पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। मौलाना की यूट्यूब और फेसबुक पर 100 से ज्यादा वीडियो की जांच की गई। उधर, इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी के मंसूबों की जांच के लिए एटीएस और एनआईए ने वेस्ट यूपी में डेरा डाल दिया है।
गाजियाबाद के डासना में देवी मंदिर में चार माह पहले साधु पर हमला हुआ था। पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिसमें पता चला कि गैर मुस्लिम लोगों के धर्मांतरण करने के लिए एक बड़ा गैंग काम कर रहा है। इसका पता लगते ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो र्गइं। एटीएस ने मौलाना उमर गौतम को गिरफ्तार किया, जिसका ट्रस्ट चलता था। उस ट्रस्ट में धर्मांतरण कराने के लिए विदेशों से फंडिंग होनी की पुष्टि हुई थी। तभी मुजफ्फरनगर के फुलत निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसियों के टारगेट पर आए थे। मौलाना के खिलाफ एक के बाद एक सबूत एटीएस को मिलने लगे। जांच में पता चला कि इबादत की पाठ पढ़ाने की आड़ में मौलाना लोगों का धर्मांतरण कराने में लगे हैं।
कलीम को सुनने के लिए हजारों की भीड़ आती थीं। मौलाना ने गैर मुस्लिम लोगों में पकड़ बनानी शुरू कर दी। वह गैर मुस्लिम व मुस्लिम समुदाय की संयुक्त मीटिंग में हिस्सा लेते थे। जिसमें वह धर्मांतरण की बात करने से कहीं नहीं चूके। कई वीडियो को एटीएस ने बारीकी से सर्च की और जांच की।
उमर गौतम से जुड़े थे मौलाना कलीम 
एटीएस ने यह भी खुलासा किया है कि जिस मौलाना उमर गौतम समेत दस लोगों को सुरक्षा एजेंसियां जेल भिजवाया है। मौलाना का कनेक्शन उमर गौतम से मिला है। इसी इनपुट के बाद तीन महीने से मौलाना की सुरक्षा एजेंसी ने जांच शुरू कर दी थी। जांच के आधार पर ही मौलाना को पकड़ा गया था।
सालों से चल रहा था खेल 
सुरक्षा एजेंसियां दावा करती कि मौलाना के अलावा बहुत सारे लोग धर्मांतरण कराने व विदेश से फंडिंग के जरिए करोड़ों रुपये ले रहे हैं। यह धंधा सालों से चल रहा है। धर्मांतरण पर नया कानून बनने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई।
मेरठ में धर्मांतरण के तीन केस
धर्मांतरण पर नया कानून बनने के बाद तीन महीने में मेरठ में तीन मामले सामने आए है। कंकरखेड़ा थाने में नाबालिग लड़की का धर्मांतरण कराकर जबरन शादी कराने का मामला दर्ज हुआ था। दूसरा मुकदमा मुंडाली थाना क्षेत्र का है। जेल में बंद होने के दौरान एक युवक का धर्मांतरण कराया गया था। जेल से छूटने के बाद युवक ने वेशभूषा को बदल लिया था। तीसरा केस सरधना में दर्ज हुआ था, जिसमें युवक का धर्मांतरण कराया था। पुलिस जांच कर रही है कि इन मामलों से तो मौलाना कलीम का कोई कनेक्शन नहीं है।
एटीएस का गोपनीय मिशन
एटीएस का गोपनीय मिशन था। मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। लोकल स्तर से सुरक्षा एजेंसियों को पुलिस का सहयोग मिलेगा। मौलाना को लेकर शहर के उलमा मिलने आए थे, जिन्हें बता दिया गया है कि एटीएस जांच कर रही है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					