दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरोधा के रहने वाले राजेन्द्र सिंह लोधी का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। राजेंद्र 53वीं रैंक हासिल कर नगर पालिक सीएमओ का पद हासिल किया है। राजेन्द्र ने बताया कि उनके पिता जवाहर सिंह लोधी एक छोटे किसान हैं और माता गृहणी हैं। तीन बहनों में अकेले राजेन्द्र ने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद वो तेंदूखेड़ा चले गए। जहां, पांचवी के बाद की शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद जबलपुर से ग्रेजुएशन किया। यहीं से संघर्ष यात्रा शुरू हुई। हालांकि, ग्रेजुएशन होते ही राजेन्द्र का चयन पोस्ट ऑफिस में हो गया। लेकिन, पोस्ट ऑफिस की नौकरी से नाखुश राजेन्द्र ने कुछ बड़ा करने की ठानी और सिविल सेवा में जाने का मन बनाया।
राजेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि जो युवा साथी एमपीपीसीएस की तैयारी कर रहे हैं वो अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर लगातार कड़ी मेहनत करें, पढ़ाई के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें। एमपीपीएससी की परीक्षा पास करनी है तो पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करें, इस दौरान धैर्य भी बहुत आवश्यक है जिससे आप सफलता पाने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं, पिता जवाहर सिंह लोधी ने कहा बच्चों की अच्छी परवरिश करनी चाहिए। बच्चे को जिस चीज की लगन हो उसे वहीं करने देना चाहिए। राजेन्द्र चाहता था कि वह पढ़ाई करें तो मैंने उसे पढ़ाई कराई। आज कड़ी मेहनत से वह अधिकारी बन गया। सभी माता पिता को बच्चों को पढ़ाना चाहिए जिससे वे अपने पैरो पर खड़े हों सकें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features