साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए देश में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव कराए गए थे। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में चार चरणों में मतदान हुए थे। चुनाव आयोग ने राज्य में 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई 2019 को चार चरणों में मतदान की घोषणा की थी।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए देश में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव कराए गए थे। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे। 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता संभाली थी। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां 29 लोकसभा क्षेत्र हैं। 2014 में भाजपा ने 26 सीटें और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं।
मध्यप्रदेश 2019 में कितने चरण में हुए थे लोकसभा चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में चार चरणों में मतदान हुए थे। चुनाव आयोग ने राज्य में 29 अप्रैल 2019, छह मई 2019, 12 मई 2019 और 19 मई 2019 को चार चरणों में मतदान की घोषणा की थी। बता दें कि मध्यप्रदेश की जनसंख्या लगभग 7.3 करोड़ है।
मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर हुए थे मतदान, यहां देखें सीट
- 29 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
- छह मई को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
- 12 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़
- 19 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा