उमरिया जिले की रहने वाली 85 साल की पदमश्री जोधइया बाई की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर जबलपुर रेफर कर दिया है।
दरअसल, बीते मंगलवार को पदमश्री से सम्मानित जोधइया बाई की उनके गृह ग्राम लोड़ा में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में में नेफ्रोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं होने के कारण शुक्रवार को उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है।