कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 50वां दिन है। इसके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है, क्योंकि राहुल गांधी को विपक्ष की रैली में शामिल होने के लिए पटना जाना है। इसलिए आज वो अग्निवीर योजना को लेकर बातचीत करेंगे। फिर कल से ये यात्रा शिवपुरी से शुरू होगी।
सीट बंटवारे पर सकारात्मक दिशा
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी होने वाली है। वहीं सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि एनसीपी, आप और डीएमके के साथ हम सकारात्मक दिशा में जा रहे हैं। हमने यूपी में अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। वहीं जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएलडी असली लोकदल नहीं है, असली आरएलडी हमारे साथ है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी होने वाली है। वहीं सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि एनसीपी, आप और डीएमके के साथ हम सकारात्मक दिशा में जा रहे हैं। हमने यूपी में अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। वहीं जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएलडी असली लोकदल नहीं है, असली आरएलडी हमारे साथ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features