कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर मध्यप्रदेश में 31 जुलाई तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूल बंद रहेंगे। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के कारण लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि हालांकि, लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में लिए गए निर्णय के अनुसार ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेगी