केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज 14 जुलाई को इंदौर में एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत रेवती रेंज में वृक्षारोपण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे 12 बजे रेवती रेंज पहुंचकर यहां पर पौधरोपण करेंगे और इसके बाद दोपहर दो बजे अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचेंगे। यहां पर वे मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे।
रेवती रेंज में सुबह पांच बजे से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और लोग पौधरोपण करने के लिए बड़ी संख्या में जा रहे हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सुबह से ही आयोजन स्थल पर मौजूद हैं। रेवती रेंज पहाड़ी पर हो रहे वृह्द स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विजयवर्गीय ने पहाड़ी पर 9 झोन एवं 100 सब झोन की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने वृक्षारोपण करने के लिए आ रहे लोगों के पेयजल, भोजन, चिकित्सकीय, पार्किंग व्यवस्था, झोन प्रभारी एवं वालेंटियर्स को सौंपे गए दायित्वों, कंट्रोल रूम आदि के संबंध में भी चर्चा की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features