भय्यू महाराज की दूसरी शादी के बाद उनकी बेटी कुहू के मामा औरंगाबाद निवासी मनोज निंबालकर ने महाराज के यहां आना-जाना बंद कर दिया था।
रविवार को सीएसपी मनोज रत्नाकर को दिए बयान में निंबालकर ने यह खुलासा किया। बयान में निंबालकर ने यह भी बताया कि जब भय्यू महाराज ने दूसरी शादी की तो इसकी जानकारी हमको नहीं दी। कुहू को भी इस बारे में नहीं बताया, उसे भी अखबारों के जरिये पता चला। ये जरूर पता था कि कुहू और भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉ. आयुषी के बीच अनबन थी, लेकिन क्या अनबन थी इसकी जानकारी नहीं है। कुहू ज्यादातर अपनी नानी से ही बात करती थी।
रविवार को पुलिस ने निंबालकर सहित चार लोगों के बयान लिए। इनमें भय्यू महाराज की बहन रेणु के पति डॉ. प्रदीप पाटिल, बेटा पीयूष और दूसरी बहन अनुराधा के पति अनिल भी शामिल हैं। इन तीनों ने पुलिस को बताया कि भय्यू महाराज के यहां हमारा डेढ़-दो साल में आना-जाना होता था, इसलिए अधिक जानकारी नहीं थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features