हरियाणा में एक और सिंगर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने सिर्फ उन्हें ही मारना था, जिसके साथ गई थी उसे खरोंच तक नहीं आई, मौके की तस्वीरें…
मामला हरियाणा के रोहतक का है। चार दिन पहले लापता हुई कलानौर की भजन गायिका ममता शर्मा (39 वर्षीय) की किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। वीरवार दोपहर बाद उसका शव सीएम के गांव बनियानी के नजदीक गन्ने के खेत में मिला। ममता के बेटे ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में ममता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जाते समय वह कह गई कि एक घंटे बाद रोहतक के पुराने बस स्टैंड पर मिलना, जहां से गोहाना स्थित गोशाला में होने वाले प्रोग्राम में जाना है। इसके बाद ममता का कोई सुराग नहीं लगा। ममता के बेटे भारत ने बताया कि उसने अपनी मां के फोन पर कई फोन किए हैं, सोमवार सुबह करीब चार बजे रिंग जा रही थी, लेकिन फोन को किसी ने भी नहीं उठाया। दोपहर बाद उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा।
पुलिस अभी ममता शर्मा के लापता होने की जांच कर रही थी कि दोपहर बाद सूचना मिली कि बनियानी गांव के नजदीक गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा है। कलानौर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई। ममता के बेटे भारत और पति रमेश शर्मा ने शव को पहचान लिया। ममता का गला तेजधार हथियार से काटा गया है। साथ ही उसके मुंह से भी खून निकल रहा था।
जबकि ममता के कानों की बाली, गले में सोने की चेन और तीन सोने की अंगूठी सही सलामत मिली हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात परिचित लोगों ने ही अंजाम दी गई लगती है। अगर लूटपाट के लिए वारदात होती तो जेवरात गायब मिलते। माना जा रहा है कि बुधवार की रात ममता शर्मा की हत्या कर शव को यहां खेत में फेंका गया है।
बता दें कि म्यूजिक में एमए करने के बाद छह साल पहले ममता शर्मा ने स्टेज कार्यक्रमों में भजन व फोक सॉन्ग गाने शुरू किए थे। उसका एक 20 साल का बेटा भारत व बेटी है। ममता का पति रमेश शर्मा प्राइवेट जॉब करता है। ममता दो साल से मोहित के साथ काम कर रही थी। मोहित ही गाड़ी चलाता था। – अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features