प्रभु देवा डांसर के बाद अब हिन्दी फिल्मों में भी एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. अप्रैल में प्रभु देवा की अगली फिल्म आने जा रही है. इसका नाम है मरक्यूरी. इसमें उनका खतरनाक लुक देखने को मिलेगा. बुधवार को इसका टीजर लॉन्च किया गया.
टीजर में प्रभु देवा बेहद डरावने अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म का साउंड स्कोर भी इस सीन को परफेक्ट बना रहा है. इसके निर्देशक कार्तिक सब्बाराज हैं, जो अवॉर्ड विनिंग फिल्म जिगरथंडा के लिए जाने जाते हैं.
प्रभु देवा की ये फिल्म साइलेंट थ्रिलर बताई जा रही है. वे पहले एक्शन जैक्सन, सिंग इज ब्लिंग जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. उनके बारे में यह भी चर्चा है कि वे दबंग 3 के निर्देशक होंगे.
बता दें कि पिछले दिनों अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा ने एक गीत के लिए अमिताभ बच्चन को कोरियोग्राफ किया था. खुद अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, 75 साल की उम्र में डांस करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. हालांकि फिलहाल उन्होंने इससे जुड़ी किसी और जानकारी का खुलासा नहीं किया है.
देखे विडियो:-