मर्डर करने के बाद दिल्ली में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहा था बिहार का ‘वांटेड’ बिहार के कुख्यात अपराधी और कांट्रेक्ट किलर रवि झा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.
मां और वो तीनों जो कर रहे थे, लाइट चालू होने से सब दिख रहा था
वो बेगूसराय का रहने वाला है और हत्या की वारदातों को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग जाया करता था. कुख्यात अपराधी और कांन्ट्रेक्ट किलर रवि झा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस रवि की गिरफ्तारी के लिये पिछले ढ़ाई महीने से दिल्ली का खाक छान रही थी. रवि पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित दो दर्जन से अधिक संगीन मामलों में केस दर्ज हैं और उसकी बिहार समेत दिल्ली पुलिस को काफी सरगर्मी से तलाश थी. बेगूसराय के एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि वो दो महीने पूर्व चर्चित प्रवीण ठाकुर की हत्या कर दिल्ली भाग गया था.
रवि झा दिल्ली में एक इवेन्ट मैनेजमैंट की कंपनी में काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक रवि झा साल के कुछ दिनो मे बेगूसराय मे रहकर हत्या की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली फरार हो जाया करता था. रवि झा आज की तारीख में बेगूसराय मे मोस्ट वांटेड अपराधियों मे शामिल है.