मलाइका अरोड़ा ने बेंगलुरु घटना पर किया कुछ मुख्य आलोचनाए…

नए साल पर बेंगलुरु में हुई शर्मनाक घटना से पूरा देश हिल गया। बॉलीवुड सितारों ने भी लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की कड़ी निंदा की। अक्षय कुमार ने तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि ये सब देख उनका खून खौल उठा था। वहीं अब इस बारे में मलाइका अरोड़ा की भी प्रति‌क्रिया सामने आई है।
मलाइका अरोड़ा ने बेंगलुरु घटना पर किया कुछ मुख्य आलोचनाए...

 मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए उसमें एक मैसेज भी लिखा है। मलाइका ने लिखा, ‘मैं शाहर के भीड़ भरे इलाके में अपनी सहेलियों के साथ पार्टी करने बाहर गई, वो लोग भीड़ में आए और छेड़छाड़ करने लगे लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है। अगली बार मैं ऐसे डिस्कोथेक में गई जहां बाउंसर्स थे। लेकिन तब वो लोग अंदर आए और हमारे कपड़े फाड़े लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।’

मलाइका आगे लिखती हैं, ‘इसके बाद मैं अपने एक लड़के दोस्त के साथ फिल्म देखने गई। ताकि वह मुझे कंपनी दे सके। इस बार उन्होंने मुझे बस के अंदर धकेला और मेरे प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है। अब मैं कॉलेज गई पूरी तरह ढके हुए। वो आए मुझे कोने में ले जाकर मुझसे बद्तमीजी की लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।’

 इसके बाद मलाइका ने लिखा, ‘अब मैंने घर पर रहने का फैसला किया। लेकिन उन लोगों ने मेरे घर का दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर घुस आए। मेरे साथ जबर्दस्ती की साथ ही इसका वीडियो भी बनाया लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है। मैं फिर अपने परिवार के साथ रहने लगी। सुरक्षित महसूस करने लगी। लेकिन वो मेरे रिश्तेदार और करीबी थे उन्होंने मुझे बेटी की नजर से नहीं देखा। जबरन मेरे कपड़े उतारे, लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।’

 कैमरों को देखते ही अक्षय की बेटी ने ऐसे चिढ़ाया मुंह, देखें तस्वीरें

मलाइका के मैसेज को देखकर लग रहा है कि वो इस घटना से बेहद दुखी और गुस्से में हैं। लेकिन आपको बता दें कि मलाइका पर ये पोस्ट चोरी करने का आरोप है। कहा जा रहा है क‌ि उन्होंने दर्शन मोंडकर नाम के फेसबुक यूजर के पोस्ट को उठाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेस्ट किया और फिर पोस्ट कर दिया। दर्शन ने ये पोस्ट एक दिन पहले ही फेसबुक पर डाली थी। इस पर यूजर मलाइका से कह रहे हैं कि आपने ये पोस्ट जहां से आपने कॉपी पेस्ट किया है उसे क्रेडिट दें।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com