टेलीविज़न जगत की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा किसी न किसी कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं। वह अक्सर प्रशंसकों को अपनी तस्वीरें एवं वीडियोज से इंप्रेस करती हैं। निया टेलीविज़न जगत की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। कई बार निया का फैशन सेंस प्रशंसकों को पसंद आता है। वह हमेशा फैशन के मामले में अलग ही दिखाई देती रही हैं। हाल ही में निया शर्मा ने बैकलेस सिल्वर ड्रेस में कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखने के पश्चात उपयोगकर्ता उन्हें ट्रोल करने लगे।
वही इस ड्रेस के साथ निया शर्मा ने स्मोकी आई मेकअप किया हुआ था तथा बालों को बांधा हुआ था। न्यूड मेकअप के साथ निया कैमरे में पोज देती दिखाई दी। वह अपने बेडरूम में बैठी थीं। फिर देर किस बात की थी, उपयोगकर्ताओं ने उन्हें ट्रोल करना आरम्भ कर दिया। एक शख्स ने लिखा, “मैं नहीं जानती कि आखिर मैं इन्हें कब डीसेंट कपड़ों में देख पाऊंगी।” एक और शख्स ने लिखा, “इतना पैसे वाला होने से क्या लाभ जो कपड़े भी पूरे अफॉर्ड न कर सकें।”
View this post on Instagram
वही इसके अतिरिक्त एक शख्स ने लिखा, “तू कपड़े ही क्यों पहनती है? तेरी वजह से जो अच्छे कपड़े पहनती होंगी वे मन ही मन में सोचती होंगी कि शायद हमने गलत कपड़े तो नहीं पहन लिए।” बता दें कि निया शर्मा कई बार इन उपयोगकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं। निया ने बताया था कि मोस्टली मेरे कपड़ों के बारे में कभी कुछ अच्छा बोला नहीं गया है। मैं एक्सेप्ट करती हूं कि मैं अटेंशन पाने के लिए, ख़बरों में बने रहने के लिए कपड़े उतार देती हूं।