बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से प्रशंसक और स्टार्स के बीच मातम पसरा है। दिलीप कुमार के साथ-साथ सिनेमा जगत के एक युग का अंत हो गया है। दिलीप कुमार के निधन के पश्चात् सोशल मीडिया पर स्टार्स अभिनेता संग अपनी पुरानी यादों को शेयर कर रहे हैं। गायिका लता मंगेशकर दिलीप कुमार को भाई मानती थीं। भाई के दुनिया से रुखसत होने से लता मंगेशकर बहुत दुखी हैं।
वही लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार संग अपनी पुरानी फोटोज साझा की हैं। एक तस्वीर में लता दिलीप कुमार को राखी बांधते हुए दिखाई दी। ये तस्वीर बहुत सुंदर है, जो कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। राखी बांधते हुए लता हंस रही हैं, वहीं दिलीप कुमार भी बहन से राखी बंधवाते हुए खुश दिखाई दिए।
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 7, 2021
वही लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार संग अपनी पुरानी फोटोज साझा की हैं। एक तस्वीर में लता दिलीप कुमार को राखी बांधते हुए दिखाई दी। ये तस्वीर बहुत सुंदर है, जो कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। राखी बांधते हुए लता हंस रही हैं, वहीं दिलीप कुमार भी बहन से राखी बंधवाते हुए खुश दिखाई दिए।
यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 7, 2021
इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में दिलीप कुमार लता को पैंपर करते हुए या उन्हें सराहते हुए दिखाई देते हैं। तीसरी तस्वीर एक कोलाज फोटो है। जिसमें दिलीप कुमार तथा लता का बॉन्ड स्पष्ट दिखाई देता है। फोटो में सायरा बानो भी नजर आ रही हैं। इन पलों को देख ये महसूस होता है कि दिलीप कुमार के जाने से लता के जीवन में कितना खालीपन आया होगा। दिलीप कुमार को याद करते हुए लता ने दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में लिखा- यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़ कर चले गए। यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बेहद दुखी हूं, नि:शब्द हूं। कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए।
यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बिमार थे, किसीको पहचान नहीं पाते थे ऐसे वक़्त सायरा भाभीने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूँ और यूसुफ़ भाई कीं आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 7, 2021
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features