पॉपलुर सिंगर माइली साइरस अक्सर अपनी उल्टी- सीधी हरकतों और तस्वीरों की वजह से खूब चर्चा में रहती है.


जी हां, सिंगर माइली साइरस ने इस बार अपने इंस्टा एकाउंट पर ऐसी तस्वीरें डाली हैं जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.

ये उनके लेटेस्ट फ़ोटोशूट की तस्वीरें हैं जो उन्होंने एक मैगज़ीन के लिए करवाई है.

आपको बता दें कि पॉपस्टार माइली साइरस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि तस्वीरों की पूरी सीरीज शेयर की थी.

इन तस्वीरों में माइली बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं थी.

एक दौर में अपने टीवी सीरियल हैना मोंटेना से माइली ने अमेरिका समेत दुनियाभर के दर्शकों के दिलों पर राज किया है.

24 साल की माइली कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आई हैं लेकिन वहां उनका लक टीवी और सिंगिंग जितना सफल नहीं रहा.

इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन माइली को फैशन के ट्रेंडसेटर के तौर पर भी जाना जाता है.

माइली अमेरिका के दिलों पर राज करने वाले पॉप स्टार्स में शामिल हैं.

माइली की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.