कोलकता: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने पर केस दर्ज कर दिया गया है। अपने सैलून के लिए एक अखबार को दिए विज्ञापन में उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि भारत के सुपर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब फिलहाल तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी के कोलकाता के एक सैलून ने एक ऐसा विज्ञापन छाप दिया जिसमें हिंदू देवी देवताओं को ब्यूटी पार्लर के अंदर अपनी ग्रूमिंग करवाते दिखाया गया है।
जावेद ने माफी मांगते हुए कहा है कि मैं पिछले 25 सालों से बिजनेस में हूं और मेरा धर्म सिर्फ कैंची है। मेरा पूरा काम फ्रेंचाइजी के माध्यम से चलता है और हमारे एक फ्रेंचाइजी ने बिना हमारी इजाजत के यह विज्ञापन दिया था। लोगों की भावनाएं आहत होने पर उन्होंने बकायदा वीडियो बनाकर देश की जनता से माफी मांगी है।