नई दिल्ली: हेयर स्टाइल के बिजनेस के दिग्गज कहे जाने वाले मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और सलून चेन के मालिक जावेद हबीब ने अपने करियर को एक नया मोड़ दिया है। अब जावेद हबीब ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है।
फोटो में जावेद के हरे और केसरिया रंग का गमछा डाले दिख रहे हैं। मेंबरशिप लेने के बाद जावेद ने कहा कि मैं अभी तक बालों का चौकीदार था और आज से मैं देश का चौकीदार बन गया हूं। जावेद हबीब की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों में जावेद भाजपा के सदस्यों के साथ मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि जावेद हबीब सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं और उनका बिजनेस देश के कोने- कोने में फैला हुआ है। जावेद से पहले इस साल कई सेलेब्स ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी।