महंगा हो गया Xiaomi का ये पॉप्युलर स्मार्टफोन, जानिए फोन की नई कीमत

Xiaomi का पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi Note 10 महंगा हो गया है। फोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया गया है। Redmi Note 10 सीरीज को पिछले माह भारत में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च किया गया था। फोन के बेस मॉडल की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। ऐसे में Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। जबकि फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में आएगा।

ऑफर्स 

Gadget 360 की रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 और 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Redmi Note 10 स्मार्टफोन भारत में Aqua Green, Frost White और Shadow Black कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को Amazon India से एक्सचेंज ऑफर के साथ नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 10 स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi Note 10 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा। फोन में एक 6.43 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन एक ऑक्टॉ-कोर Qualcomm Snapdragon 678 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6GB LPDDR4x रैम का सपोर्ट दिया गया  है। Redmi Note 10 में स्टोरेज के तौर पर 128GB का स्टोरेज दिया गया है। इसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Redmi Note 10 के रियर पैनल पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX582 है। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। Redmi Note 10 स्मार्टफोन में एक 5,000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, इंफ्रारेड (IR), यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com