महल नहीं ये है ट्रेन, चौंका देगा आपको इसके अंदर का खूबसूरत नजारा

महल नहीं ये है ट्रेन, चौंका देगा आपको इसके अंदर का खूबसूरत नजारा

फिल्म पद्मावती को लेकर मचे बवाल की आंच अब आईआरसीटीसी की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पर भी आ गई है. चित्तौड़गढ़ किला बंद के ऐलान के बाद ट्रेन का रूट बदल दिया गया.महल नहीं ये है ट्रेन, चौंका देगा आपको इसके अंदर का खूबसूरत नजारा
2019 में आ रही हैं फ्लाइंग कार, जो आपके सपनों को देगी एक नई उड़ान
अब इसे चित्तौड़ के बजाय उदयपुर ले जाया जाएगा. यह पहला मौका है जब इस शाही ट्रेन को चितौड़ नहीं ले जाया जाएगा.

महल नहीं ये है ट्रेन, चौंका देगा आपको इसके अंदर का खूबसूरत नजारा
 बता दें कि पैलेस ऑन व्हील्स भारतीय रेलवे की शान मानी जाती है. फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटीज से लैस इस ट्रेन को दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में गिना जाता है.

महल नहीं ये है ट्रेन, चौंका देगा आपको इसके अंदर का खूबसूरत नजारा
 बाहर से यह ट्रेन जरूर आम ट्रेन की तरह नजर आती है, लेकिन जब आप इसके अन्दर का नजारा देखेंगे तो जरुर हैरान हो जाएंगे. इसका इंटीरियर इस तरह बना है कि यह आपको किसी महल की फील देगा.

महल नहीं ये है ट्रेन, चौंका देगा आपको इसके अंदर का खूबसूरत नजारा
 इस शाही ट्रेन में 23 कोच है. जिसमें आपको सैलून, स्पा, रेस्टोरेंट, बार से लेकर हर तरह की लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी.

महल नहीं ये है ट्रेन, चौंका देगा आपको इसके अंदर का खूबसूरत नजारा
 इस ट्रेन में एक बार में 104 यात्रियों को सफर कराया जाता है. सात दिन तक आप इस ट्रेन में राजसी आनंद उठा सकते हैं.

 

पैलेस ऑन व्हील्स दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलती है और जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए 7 दिन बाद फिर दिल्ली पहुंचती है.
 

महलों जैसा फील देने वाली इस ट्रेन के केबिनों के नाम भी महलों के नाम पर रखे गए हैं. हवा महल, पद्मिनी महल, किशोरी महल, शीश महल, फूल महल और सुपर डीलक्स कोच ताज महल आदि इसके केबिनों के नाम हैं.
 

इन केबिनों में यात्रा करने वाले लोगों को वाई-फाई, सैटेलाइट टीवी, म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलती है.
 

सबसे ख़ास तो इसका शीश महल केबिन है. जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका पूरा इंटीरियर कांच से बना हुआ है.
 

खाने के मामले में भी इस ट्रेन का कोई जवाब नहीं. यहां आपको भारतीय ही नहीं, बल्कि यूरोपियन, चायनीज, कॉन्टिनेंटल फ़ूड मिलेगा.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com