महाकुंभनगर: संगम से आज यूपी को तोहफा देंगे सीएम योगी

महाकुंभनगर: प्रयागराज महाकुंभ में आज यानी बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया।

कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
इस बार भी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। खासतौर से प्रयागराज के दारागंज से हेतापट्टी तक गंगा पर और करेली के आगे करेहदा से घूरपुर के पास बसवार तक यमुना नदी पर पुल निर्माण, साथ ही संगम पर रोप-वे बनाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है। बैठक से पहले सभी मंत्री और अधिकारी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे, जो महाकुंभ के महत्व को दर्शाता है।

यह आयोजन धार्मिक और प्रशासनिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा। बैठक में भरद्वाज आश्रम के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण, शृंग्वेरपुर में भगवान राम के साथ गले मिलते निषादराज की प्रतिमा लगाने, भरद्वाज आश्रम से चित्रकूट के बीच भगवान से जुड़ीं पहाड़ियों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली थी। इसी बैठक में उरी फिल्म को टैक्स फ्री करने का भी आदेश जारी हुआ था।

चार घंटे रहेंगे सीएम योगी
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी यहां करीब चार घंटे रहेंगे। वह करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। इसके बाद करीब 12 बजे बैठक शुरू होगी और एक घंटे तक चलेगी। इसके बाद अरैल घाट से सीएम योगी सभी मंत्रियों के साथ मोटर बोट से संगम जेटी आएंगे और स्नान करेंगे।

इसके बाद वह फिर त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। सीएम करीब 3:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। माना जा रहा है कि स्नानार्थियों की सहूलियत को देखते हुए इस तरह का कार्यक्रम तैयार किया गया है।

योगी समेत सभी मंत्री करेंगे संगम पर विधिवत पूजन
बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com