लखनऊ: मौनी अमावस्या को महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं। सीएम योगी सुबह 11:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। सीएम योगी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वागत में सम्मिलित होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति के साथ महाकुंभ 2025 से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद एक धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे।
प्रतिनिधियों से करेंगे भेंट वार्ता
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा सिंह ने शनिवार को महाकुंभ नगर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की पुष्टि की है। शनिवार को शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर-5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा करेंगे। तत्पश्चात वे मेला सर्किट हाउस में हेड्स ऑफ मिशन के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे।
अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं योगी
इसके अलावा सीएम योगी आगामी स्नान पर्व बसंत पंचमी की व्यवस्थाओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही सीएम योगी मेले में लगे अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर सकते हैं। जिसके बाद शाम 6 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांच फरवरी को महाकुंभ में आगमन प्रस्तावित है। वह यहां संगम में डुबकी लगाएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features