सपा के महादंगल में मुलायम का आज अगला दांव है। वह आज 12.45 बजे पर चुनाव आयोग पहुंचेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। वहीं अखिलेश खेमा 2.30 बजे चुनाव आयोग जाकर अपना पक्ष रखना चाहता है। रविवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जो बातें कहीं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब अखिलेश और मुलायम खेमे में सुलह की गुंजाइश नहीं बची है।
बाराबंकी में चेकिंग के दौरान मिली नोटों से लदी वैन, 4 करोड़ बरामद
उनके द्वारा बुलाया गया अधिवेशन असंवैधानिक है। मैं सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री और शिवपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष। सपा के प्रदेश कार्यालय पर एक जनवरी को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने समर्थकों के साथ कब्जा कर लिया था। अखिलेश समर्थकों ने शिवपाल की नेम प्लेट भी उखाड़ दी थी।
उसी दिन से मुलायम व शिवपाल सपा दफ्तर नहीं गए थे। रविवार को सपा मुखिया का प्रदेश कार्यालय आने का पूर्व घोषित कार्यक्रम नहीं था। वह अपने आवास से एयरपोर्ट जाने के लिए निकले और सबसे पहले प्रदेश कार्यालय पहुंच गए।
30 दिन के अंदर डीएल renew न करवाने पर 20 गुना पड़ेगा जुर्माना
‘सम्मेलन असंवैधानिक, मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष’
मुलायम के साथ शिवपाल यादव और वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक थे। उन्होंने अपना दफ्तर खुलवाया, वहीं बैठकर वैदिक से बात की। उनके दफ्तर पहुंचने पर वहां मौजूद कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। मुलायम ने कहा, नारेबाजी कम करो, चुनाव की तैयारी में जुटो। कहा, पार्टी में सब ठीक हो जाएगा।
सपा दफ्तर से मुलायम एयरपोर्ट पहुंचे और दिल्ली चले गए। दिल्ली में शाम को उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें इतना ही कहा कि 30 दिसंबर को रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उनके द्वारा एक जनवरी को बुलाया गया सम्मेलन असंवैधानिक है। कहा, मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं। शिवपाल यादव क बाबत पूछने पर कहा कि वह सपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसके अलावा उन्होंने और किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
मुलायम सिंह आज 12.45 बजे निर्वाचन आयोग में अपना पक्ष रखेंगे।