महापर्व छठ का आज तीसरा दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नहाय-खाय के साथ शुरू हुए लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। आज अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, ”सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।”

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा,  ”समस्त देशवासियों को सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मैया सभी को सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करें।”

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संदेश में लिखा, ”सनातन की सुंदरता का इससे अच्छा रूप और क्या हो सकता है कि सनातनी डूबते सूर्य की भी पूजा करते हैं। सूर्य देव को अर्घ्य देने की तैयारी पूरी कर ली गई है।  कण कण भक्तिमय है,उत्साह और भक्ति अपने चरम पर है। आप सभी को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com