महाराष्ट्र: नकली पासपोर्ट मामलें में तीन बांग्लादेशी समेत आठ लोग हुए गिरफ्तार

महाराष्ट्र में हाल ही में 3 बांग्लादेशी नागरिकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है इन्होने भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए कथित तौर पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की है। खबरों के मुताबिक इनमें से दो के पास से विधायकों के लैटर हेड भी बरामद हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होंने फर्जी ढंग से इसे तैयार किया था। आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 25 साल के मोहम्मद इजराइल हुसैन, 23 साल के फौज अहमद मुजराल और 28 साल के अकरम खान के रूप में हो चुकी है।

यह तीनों ही बांग्लादेशी नागरिक हैं। वहीं इनके अलावा साजिद हैदर मुंसी (50) और अब्दुल रहीम शेख (50) एजेंट हैं। इसी के साथ तीन अन्य लोगों को इनकी मदद करने के आरोप में पकड़ा गया है। हाल ही में महाराष्ट्र एटीएस की तरफ से जारी किये गए एक बयान में कहा गया है कि, ‘काला चौकी इकाई को नवंबर में गुप्त जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश का नागरिक अकरम खान (28) मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा है और अपने देश के लोगों को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में मदद कर रहा है।’

आगे उन्होंने बताया कि फिर सोमवार को उसे सेवरी से गिरफ्तार कर लिया गया। जी दरअसल उसका असली नाम अकरम नूर अलाउद्दीन नबी शेख है और वह बांग्लादेश के नोआखाली जिले का रहनेवाला है। वैसे इस मामले में एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘मुम्ब्रा के राफिक सैय्यद से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वह 2013 से ही पासपोर्ट मुहैया कराने के अपराध में शामिल है और ऐसा संभव है कि उसने अब तक कम से कम 85 बांग्लादेश नागरिकों की मदद की है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com