समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस ने बीते गुरुवार की शाम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति मशहूर बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है हालाँकि इस मामले में अभी तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है|यह भी पढ़े:> मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर शाहरुख ने किया ये बड़ा खुलासा…
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुक़दमा एक अन्य बिज़नेसमैन ने शिल्पा और राज की एक कंपनी बेस्ट डील टीवी के खिलाफ दर्ज कराया है| पीड़ित ने यह मामला चार महीनों तक पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा कर दर्ज कराया है | पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोनगाँव पुलिस ने इस मामले में पञ्च लोगों के खिलाफ़ IPC की धारा ४२०, ४०६ FIR दर्ज की है|
यह भी पढ़े:> अभी-अभी: आई ये सबसे बुरी खबर जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं PM योगी आदित्यनाथ…
आपको बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आईपीएल सट्टे को लेकर इडी ने राज को चार साल पहले तलब किया था| यह मामला भी मीडिया में खूब छाया रहा|