Breaking News

महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, अब तक कुल संख्या हुई 4,103

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही। देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से कुल 2 लाख 37 हजार 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। आइसीएमआर के मुताबिक देश में 69 लाख 50 हजार 493 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 55.49 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं,  महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है।

LIVE India Coronavirus News Updates

कोरोना से ठीक होने की दर 56 फीसद

विश्व की 17 फीसद आबादी होने के बावजूद हमारे यहां कोरोना वायरस के मामले 5 फीसद से कम हैं। हमारे यहां अब ठीक होने की दर 56 फीसद के आसपास है। दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में हमारे यहां मौत का आंकड़ा 3 फीसद से भी कम है: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल

राजस्थान में करीब 15 हजार मामले

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं और कोई नई मौत नहीं हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल 14,997 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,103 हो गई है।

ओडिशा में 1,562 सक्रिय मामले

ओडिशा में कल कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,303 हो गई है। इशमें से 3,720 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,562 सक्रिय मामले हैं: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ओडिशा

नगालैंड में 69 नए मामले

नगालैंड में 275 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। राज्य में कोरोना ने कुल 280 मामले हैं, जिनमें से 139 सक्रिय हैं और 141 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

कोरोना पर कर्नाटक में आपात बैठक

बेंगलुरु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज संबंधित अधिकारियों और विभागों की एक आपात बैठक बुलाई है। इस दौरान कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

महाराष्ट्र में 1.32 लाख संक्रमित

महाराष्ट्र में 3,870 नए केस मिले महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है। रविवार को 3,870 नए मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 6,170 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 65,744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामले 60,161 रह गए हैं।

24 घंटे में 445 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 25 हजार 228 पहुंच गई है। इसमें से 1,74,387 एक्टिव केस हैं, अब तक 2,37,196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 13,699 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

डिप्टी मेयर कोरोना पॉजिटिव

गया नगर निगम के डिप्टी मेयर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिनों से ठंड और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद डिप्टी मेयर का कोरोना टेस्ट किया गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

गोवा में कोरोना से पहली मौत

गोवा में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। 85 वर्षीय महिला जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, एक अस्पताल में उसका निधन हो गया है। मैं नागरिकों को विश्वास दिलाता हूं कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी उपाय कर रहे हैं: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे

पॉल समिति की सिफारिशलागू करने की सलाह

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली के कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। गृह मंत्री शाह ने दिल्ली सरकार को पॉल समिति की सिफारिशों को लागू करने की सलाह भी दी।

50 हजार की कोरोना से मौत

अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बार्जील में मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है।

2.27 लाख लोग हुए ठीक

रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और तीन सौ से अधिक मरीजों की जान भी चली गई। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है। इनमें से 2,27,755 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 13,254 लोगों की अब तक जान जा चुकी है और 1,69,451 सक्रिय मामले रह गए हैं। इस तरह सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,305 ज्यादा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com