महाराष्ट्र में कोरोना का रिकार्ड 17,433 नए मरीज, मरने वालोँ की संख्या 25 हजार के पार

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में रिकार्ड 17,433 नए मामले सामने आये और 292 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक 5,98,496 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, 2,01,703 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 25,195 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी हैI   

वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,622 नए मामले दर्ज किये गये। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,48,569 तक पहुंच चुका है। अब तक 1,19,702 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 20,813 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 7,724 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैI

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 15,765 नए मरीज सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,08,306 तक पहुंच गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,98,523 बतायी गयी थी जबकि 5,84,537 मरीज इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो गये थे। राज्‍य में रिकवरी दर 72.32% है। मंगलवार तक कुल 24,903 संकमितों की मौत दर्ज की गयी थी।

वहीं मुंबई में मंगलवार को 1,142 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी जिसके बाद राजधानी में कुल संक्रमितों  संख्‍या 1,46,947 तक पहुंच गयी थी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार अब तक 1,18,864 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे, 20,065 मरीज सक्रिय थे जबकि 7,690 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो गयी थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com