महाराष्ट्र में कोरोना नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 6,330 नए केस, 125 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 6,330 नए मामले सामने आए और 125 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 1,86,626 तक पहुंच चुका है। अब तक 8,178 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,01,172 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर जा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले मुंबई में सामने आए हैं वीरवार को यहां 1554 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 57 लोगों की मौत दर्ज की गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक मरीज के कोरोना संबंधी उपचार के लिए कथित ओवरचार्जिंग को लेकर नानावती अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

मुंबई के धारावी इलाके में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामलो सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हो गई।  बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,301 तक पहुंच चुकी है। जिसमें से 551 मरीज सक्रिय हैं और 84 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 5537 नए मामले सामने आए थे और 198 लोगों की मौत हुई थी।  जिसके बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,80,298 तक पहुंच गया था। वीरवार तक कुल 93,154 लोग इस महामारी से स्‍वस्‍थ हो चुके थे, 79,075 मरीज सक्रिय थे और कुल 8053 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत दर्ज की गई थी।

महाराष्ट्र की जेलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 363 कैदी और 102 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चार कैदियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 82 जेलों के 255 कैदी इस संक्रमण से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। मुंबई सेंट्रल जेल के भी 181 कैदी और 44 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com