महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5493 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 156 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5493 नए मामले आए और 156 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में इतने अधिक कोरोना मरीजों की पहचान होने से राज्‍य में हडकंप मच गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 1,64,626 तक पहुंच गई है, जिसमें से 70,607 मरीज सक्रिय हैं जो इलाज के लिए विभिन्‍न-19 अस्‍पतालों में भर्ती हैं। 

वहीं मुंबई के धारावी में रविवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार इस इलाके में अब तक 2245 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब तक 81 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी।

बीते 48 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 150 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और एक की मौत हुई है। राज्‍य में अब तक कुल 4666 पुलिसकर्मी कोरोना सं‍क्रमित हो चुके हैं और 57 की मौत दर्ज की गई है।

राज्‍य में जारी रहेंगी लॉकडाउन की पाबंदियां 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि राज्‍य में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए पाबंदियों में किसी भी प्रकार की ढील देना उचित नहीं है।

उद्धव ने पूरे राज्य में लागू किया ‘चेज द वायस’ अभियान 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे छूट दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘चेज द वायस’ अभियान को मुंबई में अच्छी सफलता मिली है, जिसको देखते हुए अब इसे पूरे राज्य में लागू करने का फैसला किया गया है। इस अभियान के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आए 15 लोगों को अनिवार्य रूप से सांस्थानिक क्वारंटाइन में रखा जाता है। यह अभियान की शुरुआत 27 मई को की गई थी शुरु किया गया था।राज्‍य में जारी रहेंगी लॉकडाउन की पाबंदियां

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि राज्‍य में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए पाबंदियों में किसी भी प्रकार की ढील देना उचित नहीं है।

उद्धव ने पूरे राज्य में लागू किया ‘चेज द वायस’ अभियान 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे छूट दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘चेज द वायस’ अभियान को मुंबई में अच्छी सफलता मिली है, जिसको देखते हुए अब इसे पूरे राज्य में लागू करने का फैसला किया गया है। इस अभियान के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आए 15 लोगों को अनिवार्य रूप से सांस्थानिक क्वारंटाइन में रखा जाता है। यह अभियान की शुरुआत 27 मई को की गई थी शुरु किया गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com