महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, राजधानी मुंबई में प्रतिदिन सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण 1,297 नए केस सामने आए और 44 की मौत दर्ज की गई। ग्रेटर मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी में अब तक 72,287 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और 4,177 की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
मुंबई के धारावी में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आठ नए मरीजों की पहचान हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार इस इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 2218 तक पहुंच चुकी है।
बीते 24 घंटोंं में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल 5024 नए केस दर्ज किए गए और और 175 मौतें हुई। राज्य में अब तक कुल 65829 कोरोना मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,52,765 तक पहुंच चुकी है।
मुंबई में दमकल विभाग के 117 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन संक्रमितों में से 80 को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है जबकि आठ की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी हैं । वहीं बीते 48 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के कारण दो और पुलिस जवानों की मौत भी दर्ज की गई है और 190 नए पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा अब बढ़कर 4516 तक पहुंच चुका है।