महाराष्ट्र में 16 लाख 45 हजार तक पहुंचा कोरोना मरीजो का आंकड़ा, अब तक 43,264 की हुई मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले के मुकाबले काफी कमी देखी गई है। रविवार को यहां 6,059 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 112 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। 5,648 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,45,020 तक पहुंच चुका है। 14,60,755  मरीज अब तक स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 43,264 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कुल 1,40,486 मरीज सक्रिय बताए गए हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 6,417 नए मामले सामने आए थे और 137 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 16,38,961 तक पहुंच गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में शनिवार को 10,004 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था जबकि 1,40,194 मरीज सक्रिय बताये गए थे। कुल 14,55,107 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे।

वहीं मुंबई में  कोरोना संक्रमण के 1,257 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत के साथ शहर में कोविड से मरने वालों की संख्या 10,059 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक थी। मुंबई में अब तक कुल 2,50,059 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 2,21,538 मरीज पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 17,977 मरीजों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 7,347 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 16,32,544 तक पहुंच गयी थी। 184 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में शुक्रवार को 1,43,922 मरीज सक्रिय बताये गये थे जबकि 43,015 मरीजों की मौत हो चुकी थी। कुल 14,45,103 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com