महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को एक फैक्टरी में टैंक साफ करते वक्त जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूरों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि लातूर एमआईडीसी (महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) कीर्ति ऑयल मिल्स में सफाई करते समय कुछ मजदूर बेहोश होकर गिर गए।
कुछ अन्य कर्मी अपने साथी मजदूरों को देखने के लिए टैंक में उतरे लेकिन वापस नहीं निकले। जहरीली गैस उनके शरीर में चली गई जिसकी वजह से कामगारों की मौत हो गई। इस मामले में जांच शुरू हो गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features