महावतार नरसिम्हा को टक्कर देती है OTT की ये एनिमेटेड सीरीज

महावतार नरसिम्हा फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इतना ही नहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की इस माइथोलॉजिकल एनिमेटेड मूवी की जमकर तूती बोली है। इसके साथ ही अब महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज (Mahavatar Narsimha OTT Release) की चर्चा भी तेज हो गई है।

हर कोई इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लेकिन हम आपको बता दें कि ऑनलाइन महावतार नरसिम्हा को टक्कर देने के लिए पहले से ही एक ऐसी माइथोलॉजिकल एनिमेटेड वेब सीरीज मौजूद है, जिसे आईएमडीबी की तरफ 9.1 की रेटिंग मिली हुई है।

ओटीटी की बेस्ट एनिमेटेड सीरीज
जिस माइथोलॉजिकल एनिमेटेड वेब सीरीज के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, वह आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देखने को मिलेगी। अब तक इस सीरीज के 6 सीजन को स्ट्रीम किया जा चुका है और छ: के छ: मस्ट वॉच रहे हैं। साल 2021 में इसका पहला सीजन आया था और उसने बंपर सफलता हासिल करते हुए ओटीटी पर एक बेस्ट एनिमेटेड फ्रेंचाइजी का आगाज करवाया।

फोटो क्रेडिट- एक्स
वेब सीरीज में रामयाण की पौराणिक कहानी को दिखाया गया। इसमें रोमांच और विजुएल इफ्टेक्स (VFX) का शानदार खेल देखने को मिलता है, जो आपका दिल जीतने के लिए काफी है। पूरे तौर ये एनिमेटेड वेब सीरीज भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित है। आपको बता दें कि यहां जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज द लीजेंड ऑफ हनुमान (The Legend Of Hanuman) के बारे में जिक्र किया जा रहा है।

फोटो क्रेडिट- फेसबुक
जिस तरह से महावतार नरसिम्हा को थिएटर्स की सबसे सफल माइथोलॉजिकल एनिमेटेड मूवी मानी जा रही है। ठीक उसी तरह से द लीजेंड ऑफ हनुमान ओटीटी की बेस्ट थ्रिलर है। इसके सभी सीजन अपने आप में बेहद खास हैं, जिन्हें देखकर आपको एक अलग मनोरंजन की अनुभूति होगी।

जल्द आएगा सीजन 7
द लीजेंड ऑफ हनुमान के 6 सीजन की सफलता के बाद मेकर्स इसके सातवें सीजन की तैयारी में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस एनिमेटेड वेब सीरीज का और नया सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, इसका आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com