24 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार आने वाला है। इस दिनशिवजी की पूजा की जाती है। शिवजी की पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है महाशिवरात्रि। अगर आप इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर शिवजी अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
महाशिवरात्रि में अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए इन तरीकों को अपनाकर शिवजी जी को प्रसन्न किया जा सकता है। शिवरात्रि में भगवान शिव को चढ़ाएं बेलपत्र तो चलिए आपको बताते हैं बेलपत्र से जुड़ी कुछ खास बातें…
1. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर नया बेलपत्र न मिल सके, तो किसी दूसरे के चढ़ाए हुए बेलपत्र को भी धोकर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
2. चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथियों को, संक्रांति के समय और सोमवार को बेलपत्र न तोड़ें। इसके अलावा दूसरे दिन तोड़े हु्ए बेलपत्र पूजन में उपयोग किए जा सकते हैं।
3. घर में बेलपत्र का पेड़ लगाने से घर में खुशियां रहती हैं। घर में सभी स्वस्थ रहते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि पेड़ घर के उत्तर-दक्षिण में होता है तो शांति बढ़ती है।
4. किसी भी दिन खरीदा बेलपत्र पूजा में उपयोग किया जा सकता है।