भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले शुक्रवार को खबर आई कि विराट कोहली की तबीयत खराब है और वह इलाज करवाने लंदन गए हैं। इस बात के सोशल मीडिया में वायरल होते है फैंस के बीच निराशा फैल गई और इस बात को लेकर अटकलें लगने लगीं कि विराट पाक के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेंगे या नहीं।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-PAK क्रिकेट के इतिहास में 32 साल बाद हो रहा है ऐसा महा मुकाबला..
इससे पहले कि यह खबर और ज्यादा फैलती टीम इंडिया ने इसका खंडन कर आधिकारिक बयान जारी किया। टीम इंडिया के मी़डिया मैनेजर गौरव सक्सेना ने बताया कि कोहली बीमार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीमार होने की खबरे पूरी तरह गलत हैं।
विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक शानदार बल्लेबाजी की है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे। इसके अलावा वह अबतक नाबाद रहे हैं और चार मैचों की चार पारियों में 254 की औसत से 254 रन बना चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट ने 96 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान सबसे कम मैचों में 8 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी विराट ने अपने नाम किया था।